झारखंड में किसान टमाटर को खेत में सड़ने के लिए छोड़ रहे हैं



सवाल है कि इतनी मेहनत के बाद वो ऐसा क्यों कर रहे हैं



इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली है



दरअसल, किसानों को बिचौलिए एक रुपये प्रतिकिलो से ज्यादा कीमत देने को तैयार नहीं हैं



कई किसानों ने ट्रैक्टर से फसल रौंद डाली



किसानों ने कहा कि उन्हें लाखों का नुकसान हुआ



किसानों ने बताया कि खुदरा बाजार में 5/10 रुपये किलो बिक रहा है



फसल पर जितना खर्च किया किसानों को उतना भी नहीं मिल रहा



सब्जियों के भाव में गिरावट से किसान मायूस हैं



कुछ किसान ने कहा कि वो खेती छोड़कर कुछ और करेंगे