भारत में होली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन कुछ जगहों पर इसे नहीं मनाया जाता

Image Source: pinterest

गुजरात के रामसन गांव में 200 साल से होली नहीं मनाई जाती क्योंकि यहां भयंकर आग ने गांव को तबाह कर दिया था

Image Source: pinterest

रामसन को भगवान श्रीराम के नाम पर रखा गया है और यहां के लोग होली न मनाने के पीछे एक श्राप की बात मानते हैं

Image Source: pinterest

झारखंड के बोकारो जिले के दुर्गापुर गांव में भी होली का उत्सव नहीं मनाया जाता क्योंकि यहां के राजा और रानी के निधन के बाद यह परंपरा रुक गई

Image Source: pinterest

दुर्गापुर के लोग होली को अशुभ मानते हैं और अब भी होली न मनाने की परंपरा जारी है

Image Source: pinterest

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के दो गांव खुरजान और क्विली में 150 साल से होली नहीं मनाई जाती

Image Source: pinterest

इन गांवों के लोग मानते हैं कि उनकी कुल देवी को शोर-शराबा पसंद नहीं है, इसलिए होली न मनाने की परंपरा है

Image Source: pinterest

इन जगहों पर होली न मनाने के पीछे धार्मिक विश्वास और अंधविश्वास जुड़े हुए हैं

Image Source: pexels

इन गांवों में लोग अब भी अपने विश्वासों के मुताबिक होली नहीं मनाते जबकि देश के अन्य हिस्सों में लोग इसका आनंद लेते हैं

Image Source: pexels

इन जगहों पर होली न मनाने की वजहें धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं से जुड़ी हैं.

Image Source: pinterest