टीवी सीरीज पुष्पा इम्पॉसिबल की पुष्पा का रियल नाम करुणा पांडे है

करुणा पांडे को अब आप झलक दिखला जा 11 के स्टेज पर दिखेंगी

उनका जन्म 4 सितंबर 1980 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था

करुणा पोस्ट ग्रेजुएट हैं

उन्होंने अपनी स्कूली केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है

करुणा ने ग्रेजुएशन में इंग्लिश होनोर्स की डिग्री है

उन्होंने चंडीगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ इंडियन थिएटर से परफॉर्मिंग आर्ट्स से मास्टर की डिग्री पुरी की है

करुणा का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म द बाईपास है

साल 2004 में टीवी सीरियल रूह से छोटे पर्दे में कदम रखी थी

उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस के हिट टीवी शो वो रहने वाली महलों की और यहां मैं घर-घर खेली में भी एक्टिंग कर चुकी हैं