शम्मी कपूर एक टाइम पर बॉलीवुड के टॉप एक्टर थे

कई लड़कियां शम्मी के लुक्स की दीवानी थी

लेकिन शम्मी भी एक बार इस एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे

इस एक्ट्रेस से अपनी पहली मुलाकात का खुद उन्होंने अपनी बायोग्राफी में जिक्र किया है

शम्मी ने बताया कि मधुबाला से उनकी पहली मुलाकात रेल का डिब्बा के सेट पर हुई थी

जब उन्होंने पहली बार मधुबाला को देखा तो उनके होश उड़ गए

इतनी सुन्दर एक्ट्रेस को अपने सामने देख शम्मी काफी नर्वस हो गए थे

नर्वसनेस में शम्मी अपने सारे डायलॉग्स भी भूल गए थे

मधुबाला ने शम्मी को देखा तो उन्हें वजन बढ़ने की सलाह दी

उनकी बात मान शम्मी ने वजन बढ़ाने के लिए बियर पीना शुरू कर दिया