दीया और बाती हम में संध्या की भूमिका निभा दीपिका सिंह ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

शो में दीपिका के संग अनस राशिद अहम भूमिका में दिखे थे

ऑन स्क्रीन दीपिका और अनस की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था

लेकिन ऑफ स्क्रीन दीपिका की अनस से बिल्लुक नहीं जमती थी

एक बार तो बात इतनी बढ़ गई कि दीपिका ने अनस को थप्पड़ जड़ दिया

दरअसल एक इंटीमेट सीन शूट होना था

प्रोडक्शन के इशारे को मिस कर अनस ने दीपिका को पीछे से पकड़ने की बजाय आगे से पकड़ लिया

दीपिका को अनकम्फर्टेबल फील हुआ और उन्होंने अनस को थप्पड़ लगा दिया

इसके बाद काफी हंगामा हुआ था और दोनों एक्टर्स में काफी बहस हुई थी

हालांकि बाद में दीपिका ने कहा था-मेरे और अनस के बीच गलतफहमी हो गई थी, उसे हमने सुलझा लिया है