अमिताभ और जया की जोड़ी बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में से एक है

अमिताभ बच्चन की एंट्री जया के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हुई

अमिताभ के आने से पहले जया सिनेमा की दुनिया में अपना नाम बना चुकीं थीं

उन दिनों जया की सेक्रेटरी सुशीला कामत उनके लिए तमाम स्क्रिप्ट लातीं थीं

लेकिन, अमिताभ के प्यार में जया ने दो फिल्में खुद से ही साइन कर दीं

दरअसल, जया ने अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री में मदद करने के लिए ऐसा किया था

बंसी बिरजू और एक नजर फिल्म में साल 1972 में दोनों साथ नजर आए थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे

कम कीमत में जया के फिल्म साइन करने के बावजूद ये दोनों फिल्में नहीं चलीं

लेकिन, इन फिल्मों में काम करने के बाद से अमिताभ को इंडस्ट्री में काम मिलने लगा