अमिताभ बच्चन को हर कोई शहंशाह के नाम से भी जानता है

लेकिन एक्टर को शहंशाह बनाने के पीछे की कहानी भी किसी ने लिखी

शहंशाह फिल्म से अमिताभ बच्चन सच में बॉलीवुड के शहंशाह बन गए

इस फिल्म की स्टोरी को खुद जया बच्चन ने लिखा था

जया बच्चन एक एक्ट्रेस के साथ ही लेखक भी रहीं हैं

जया ने अपने करियर में केवल एक ही फिल्म की कहानी लिखी

जया बच्चन की लिखी फिल्म शहंशाह सुपर-डुपर हिट साबित हुई

इस फिल्म से जो बुलंदी लीड स्टार्स को हासिल हुई, वो लेखक को नहीं मिली

इसी के चलते जया बच्चन ने फिल्म लिखने की जगह अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया

इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया