जावेद अख्तर मशहूर राइटर में से एक हैं

लेकिन आज हम उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें जानेंगे

शबाना आजमी से पहले जावेद अख्तर की जिंदगी में कोई और महिला थी

आपको बता दें कि उस महिला का नाम हनी ईरानी है

जो जावेद अख्तर की जिंदगी में बस एक शर्त की वजह से ही आ गईं

जावेद की हनी से पहली मुलाकात फिल्म सीता और गीता के सेट पर हुई थी

उस दौरान जावेद और सलीम खान ताश खेल रहे थे

लेकिन जावेद अपने ताश के पत्तों से बिल्कुल खुश नहीं थे

उस वक्त हनी ने कहा कि मैं अच्छा पत्ता निकाल सकती हूं

जिसके बाद जावेद ने जवाब में कहा कि ऐसा हुआ तो वो उनसे शादी कर लेंगे

इसके बाद हनी ने जो ताश का पत्ता निकाला वो जावेद के लिए अच्छा साबित हुआ

शर्त के अनुसार जावेद अख्तर ने हनी ईरानी शादी कर ली