बिपाशा बसु की बेटी देवी 12 नवंबर को इस दुनिया में आईं

बेटी के जन्म की खुशी के साथ ही बिपाशा दुखी भी हो गईं

उस समय बिपाशा का साथ देने के लिए उनके साथ कोई भी नहीं था

बिपाशा ने नेहा धूपिया के साथ लाइव चैट में सबसे मुश्किल फेज के बारे में बताया

बेटी के जन्म के तीसरे दिन बिपाशा को उसके दिल में दो छेद होने का पता चला

इस बात से एक्ट्रेस इतनी परेशान हुईं कि सो ही नहीं पाईं

बिपाशा को इस बात को समझने में 40 दिन लग गए

इन 40 दिनों में से 15 दिन बिपाशा के साथ करण भी नहीं थे

बिपाशा ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए करण को जाना पड़ा

करण ने शूटिंग टालने की काफी कोशश की, लेकिन ऐसा हो न सका

घर के बाकी मेंबर्स में सभी को वायरल चल रहा था

जिसके चलते देवी के पास बिपाशा के अलावा कोई और नहीं आ सकता था

इसके बाद बिपाशा और करण की बेटी की ओपन हार्ट सर्जरी हुई

बिपाशा की बेटी की यह सर्जरी करीब 6 घंटों तक चली

अब बिपाशा और करण की बेटी देवी बिल्कुल ठीक है