जाह्नवी कपूर ने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है

एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके फैशन सेंस की भी काफी तारीफ करते हैं

हाल ही में फिर जाह्नवी को एक स्टनिंग ट्रेडिशनल लुक में देखा गया

जाह्नवी पिंक साड़ी में प्राइवेट टर्मिनल में स्पॉट हुई

साड़ी के बॉर्डर से मैचिंग गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज काफी जच रहा था

वही बालों को जाह्नवी ने एक काफी खूबसूरत हेयरस्टाइल में कैरी किया

मैचिंग जेवेलरी के साथ जाह्नवी में अपना लुक कम्पलीट किया

फैंस को जाह्नवी का ये लुक बेहद ही पसंद आया

वही पर सोनाक्षी सिन्हा भी एक ऑरेंज को-ऑर्ड सेट में नजर आयी

जहीर इकबाल भी येलो कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे