सौरभ सचदेवा जाने जान के कारण आजकल काफी चर्चा में हैं

जाने जान से पहले भी सौरभ कई प्रजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं

पेशे से सौरभ वैसे एक एक्टिंग कोच हैं

2001 में सौरभ ने बैरी जॉन का एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया था

लेकिन एक्टर बनने की जगह उन्होंने एक्टिंग कोच बनकर करियर की शुरुआत की

सौरभ ने 22 साल में राणा दग्गुबती, वरुण धवन जैसे एक्टर्स को ट्रेनिंग दी है

2016 में सौरभ ने मरून फिल्म से डेब्यू किया

और 2018 में सेक्रेड गेम्स से उन्हें फेम मिला

सौरभ भूत पुलिस, मनमर्जियां, वध जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं

आज सौरभ का the actors truth नाम का ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी है