परिणीति-राघव ने हाल ही में उदयपुर में शादी की

फैंस दोनों की शादी की डिटेल्स जानने के लिए बेहद एक्ससाइटेड हैं

ऐसे में शादी से जुड़ी एक और बात सामने आयी है

शादी से जुड़ी इस बात का खुलासा प्रियंका की मां ने मीडिया से किया

जब उनसे पूछा कि तोहफे उन्होंने परी को क्या दिया

तो उन्होंने कहा कि शादी में नो गिफ्ट पॉलिसी थी

परी-राघव ने मेहमानों को तोहफे की जगह आशीर्वाद देने को कहा था

मिलनी में भी सिर्फ 11 रुपये तक देने को कहे गए थे

वही उन्होंने प्रियंका के ना आने का कारण उनका काम बताया

प्रियंका के बिना उनकी माँ ही परी-राघव के सारे फंक्शन्स में गयी थी