सितंबर का महीना हरियाली और ठंडक का तोहफा लेकर आता है

Image Source: pinterest

ऐसे में Lakhenpur की वादियां और प्राकृतिक स्थल और भी खूबसूरत लगते हैं

Image Source: pinterest

ताज़ी हवा, बादलों से ढकी पहाड़ियां और शांत वातावरण दिल को सुकून देते हैं

Image Source: pi

यहां के झरने और छोटे-छोटे ट्रेकिंग ट्रेल्स इस मौसम में जान पड़ते हैं

Image Source: pinterest

अगर आप भीड़ से दूर कोई शांत जगह ढूंढ रहे हैं तो Lakhenpur बिल्कुल परफेक्ट है

Image Source: pinterest

यहां के गांवों की सादगी और प्राकृतिक सौंदर्य आपको बांध लेगा

Image Source: pinterest

बारिश के बाद की हरियाली यहां की हर जगह को जादुई बना देती है

Image Source: pinterest

लोकल फूड और संस्कृति के अनुभव के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है

Image Source: pinterest

सितंबर में मौसम सुहाना होता है – न बहुत गर्म, न बहुत ठंडा

Image Source: pinterest

तो इस सितंबर, Lakhenpur की इन खास जगहों की सैर जरूर करें और यादें बना लें.

Image Source: pinterest