कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है



जहां की बर्फीली पहाड़ियां, हरे-भरे मैदान और खूबसूरत झीलें किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देती हैं



कश्मीर का समृद्ध इतिहास और संस्कृति भी इसे एक खास पहचान देता है



यहां का मौसम साल भर सर्द और ठंडा रहता है



यहां की संस्कृति और खानपान भी बेहद खास हैं



ऐसे में क्या आप जानते हैं कश्मीर का गहना किस जगहो को माना जाता है कश्मीर में



अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए



अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए



बता दें, डल झील, जिसे कश्मीर का गहना माना जाता है



अपनी शांत और साफ पानी से पर्यटकों को आकर्षित करती है.