कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है



श्रीनगर का तापमान -2.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है



डल झील पर शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है जिससे वातावरण में ठंडक बढ़ गई है



श्रीनगर के काजीगुंड और कोकरनाग में तापमान -2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया



जबकि गुलमर्ग में तापमान -7.0 डिग्री सेल्सियस रहा



शीतलहर के कारण पहलगाम का तापमान -11.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है जो कि यहां का काफी ठंडा स्थान है



जम्मू क्षेत्र में पाडर में तापमान -8.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जो इस समय जम्मू का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है



श्रीनगर में शीतलहर के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं और आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है



जम्मू में तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है जबकि उधमपुर और सांबा जैसे स्थानों में भी शीतलहर का प्रभाव है



श्रीनगर में शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है और डल झील के आसपास का दृश्य और भी सुंदर हो गया है.