बॉलीवुड में जैकी श्रॉफ और तब्बू की जोड़ी फिल्मों में कभी दिखाई नहीं दी
जिसकी वजह काफी बड़ी है और इंडस्ट्री में सभी इस बात को जानते हैं
आपको बता दें कि एक बार एक्ट्रेस तब्बू ने जैकी श्रॉफ जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया था
साल 1986 में जैकी,तब्बू की बड़ी बहन फरहा नाज के साथ फिल्म दिलजले में काम कर रहे थे
तब्बू भी अपनी बहन के साथ अक्सर फिल्म के सेट पर जाया करती थीं
एक बार डैनी के घर पर पार्टी रखी गई जहां तब्बू भी अपनी बहन के साथ पहुंचीं
खबरों के मुताबिक डैनी के घर पर पार्टी में जैकी ने जमकर शराब पी ली थी
नशे की हालत में जैकी ने तब्बू को किस करने की कोशिश की,लेकिन डैनी ने उन्हें रोक लिया
लेकिन अगले ही दिन फराह ने मीडिया में इस खबर को बताकर हंगामा खड़ा कर दिया
पर जल्द ही फराह नाज और तब्बू ने इसे एक गलतफहमी का नाम देकर मामले को शांत कर दिया