चाय लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा है

इंडियन कल्चर में चाय की अपनी खास जगह है

चाय ऐसी चीज है जिसे शायद ही कोई मना करता है

वहीं डाइटिशियन की मानें तो चाय को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं

जैसे खाली पेट चाय नहीं पीनी चाहिए

चाय के तुरंत बाद पानी नहीं पीनी चाहिए

ठीक इसी तरह फल खाने के बाद चाय नहीं पीनी चाहिए

सेब खाने के बाद चाय भूलकर भी न पिएं

सेब में पाए जाने वाले मैलिक एसिड चाय के साथ रिएक्शन करती है

ये पेट में पीएच और पाचन दोनों को काफी हद तक नुकसान पहुंचाती है.