आसमान से कैसे नाजिल हुई थी मुस्लिमों की पवित्र किताब कुरान?



इस्लाम की सबसे श्रेष्ठ किताब है कुरान



इस्लामिक विद्वानों के मुताबिक, अल्लाह की ओर से भेजी गई अंतिम किताब है कुरान



अल्लाह ने फरिश्ते जिब्राइल के जरिए पैंगबर मुहम्मद को भेजा था कुरान



सुरह अल बकरा में कुरान के नाजिल होने का किया गया है जिक्र



सुरह अलबकरा की आयत 185 के अनुसार, रमजान के महीने में आसमान से उतारा गया है कुरान



रमजान की 21 23 25 और 27 में से किसी एक रात में नाजिल हुआ था कुरान



रमजान को इसलिए कहा जाता है इबादत का महीना



कुरान में कुल तीस सिपारे यानी चैप्टर होते हैं



जिन्हें हर रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़ा जाता है