इस्लाम में मर्द क्यों नहीं पहन सकते सोना



मुस्लिम लोग हराम और हलाल का रखते हैं खास ख्याल



इस्लाम में मर्दों का सोना पहनना माना जाता है हराम



पैगंबर हजरत मुहम्मद ने पुरुषों के लिए दो चीजें पहनना बताया हराम



जिनमें सोना और रेशम पहनना शामिल है



पैगंबर हजरत मुहम्मद के मुताबिक, पुरुषों का औरतों की नकल करना भी गलत



जबकि महिलाओं को सोना और रेशम पहनने की है इजाजत



इसलिए इस्लाम में पुरुष नहीं पहन सकते हैं सोना



लड़कों का कान छिदवाना भी बताया गया है गलत



हालांकि पुरुष चांदी की अंगूठी पहन सकते हैं