पूरे जंगल के बराबर है ये इकलौता पेड़



आंध्र प्रदेश को कहा जाता है भारत का कोहिनूर



यहां स्थित है पूरे जंगल के बराबर एक बरगद का पेड़



कदिरी से दक्षिण-पूर्व में 25 किमी दूर खड़ा है थिम्मम्मा मारिमनु नाम का बरगद का पेड़



1989 में विशाल पेड़ को पहली बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया



2017 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में फिर किया गया अपडेट



गिनीज बुक के अनुसार 550 साल से ज्यादा पुराना है यह पेड़



यह 5 एकड़ में फैला है और इसका कुल एरिया है 854 मीटर



स्थानीय वन विभाग ने भी पेड़ कs साइज और पुराने होने का किया है दावा



विभाग के अनुसार यह पेड़ 660 साल पुराना है और 8 एकड़ में फैला है