कोविड के बाद से वर्क फ्रॉम होम आम बात है

लोग घर में बेड पर बैठकर ही ऑफिस का काम करते हैं

लेकिन यह काफी परेशानियों का कारण भी बनता है

लैपटॉप पर काम करने के चलते गर्दन को झुकाकर रखना पड़ता है

इससे लोगों में गर्दन और कमर के दर्द की समस्या भी होने लगती है

कंफर्ट जोन में होने के कारण आपके काम पर भी गहरा असर पड़ता है

कहा जाता है कि बेड पर काम करने से एनर्जी भी लो हो जाती है

काम का प्रेशर होने के चलते लोग बेड पर खाना खाकर घंटों वहीं बैठे रहते हैं

इस वजह से वजन बढ़ने की समस्या भी होती है

बेड पर काम करने से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी नुकसान होता है