दही और नींबू बालों बालों में लगाना काफी फायदेमंद होता है

दही में मौजूद प्रोटीन बालों को घना और चमकदार बनाता है

नींबू के रस में एंटी-फंगल गुण होते हैं

ऐसे में इन दोनो का हेयर मास्क कई हेयर प्रॉब्लम में फायदेमंद है

आइए जानते है दही और नींबू का हेयर मास्क कैसे बनता है

दो चम्मच दही में नींबू की रस की कुछ बूंदें मिलाएं

अब इस मास्क को बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं

30 मिनट तक मास्क बालों पर लगा रहने दें

जिसके बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें

अच्छे परिणाम के लिए हेयर मास्क को हटाने के बाद शैम्पू न करें.