क्या ईरान एक हिंदू देश था?



ईरान की सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्याताओं में से एक है



आज का ईरान मुस्लिम बहुल देश है



यहां की ज्यादातर आबादी इस्लाम को मानती है



लेकिन यहां कभी पारसी धर्म का बोलबाला था



अब ईरान में पारसी धर्म मानने वाले काफी कम लोग रह गए हैं



पारसी धर्म की स्थापना पैगंबर जरथुष्ट्र ने की थी



पारसी धर्म से पहले ईरान में हिंदू धर्म माना जाता था



जानकारों की राय है कि ईसा के 1500 साल पहले देवी देवताओं की पूजा होती थी



पैगंबर जरथुष्ट्र ने ईरान में एकईश्वरवाद का चलन शुरू किया