IRCTC देश-विदेश घूमने के लिए अलग-अलग टूर पैकेज लॉन्च करती रहती है
आईआरसीटीसी ने अब ओडिशा के लिए एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है
यह पैकेज 3 फरवरी से 7 फरवरी तक चलाया जाएगा पैकेज लखनऊ से भुवनेश्वर तक है
इस टूर पेकेज से सैलानी भुवनेश्वर, नंदनकानन, चिल्का, कोणार्क और पुरी की सैर कर पाएंगे
इस पैकेज में नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, धौली स्तूप, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, सूर्य मंदिर और कोणार्क डांस फेस्टिवल, लिंगराज मंदिर घुमाया जाएगा
इस पैकेज का नाम Temple Tour Of Puri (NLA89A) है इसमें इंडिगो एयरलाइन से यात्रा कराई जाएगी
यह टूर 4 रात और 5 दिन का है इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा रहेगी
इस टूर में अकेले यात्रा करने पर 50,500 रुपये देने होंगे
दो लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 39,400 रुपये खर्च करने होंगे
तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 37,100 रुपये देने होंगे