WPL 2025 का फाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही लीग के फाइनल में जगह बना ली है.

वहीं मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा.

जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह 15 मार्च को दिल्ली का सामना करेगी.

इससे पहले जान लीजिए कौन-कौन से खिलाड़ी पर्पल और ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं.

बात करें ऑरेंज कैप की तो वह इस समय मुंबई की नैट सीवर ब्रंट के पास है. जिन्होंने 8 मैचों में सबसे ज्यादा 416 रन बनाए हैं.

दिल्ली की शफाली वर्मा भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं. उन्होंने 8 मैचों में 300 रन बनाए हैं.

वहीं पर्पल कैप इस समय मुंबई की खिलाड़ी हेली मैथ्यूज के पास है. उन्होंने 8 मैचों में सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं.

वहीं अमेलिया केर भी 14 विकेट के साथ पर्पल कैप जीतने की प्रबल दावेदार हैं.

इसके अलावा दिल्ली की शिखा पांडे, जेस जोनासेन 11 विकेट और गुजरात की काशवी गौतम 9 विकेट के साथ पर्पल कैप जीतने की रेस में शामिल हैं.