आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

जहां दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी.

अब आईपीएल को शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं.

लेकिन अभी तक दिल्ली की टीम नया कप्तान नहीं चुन पाई है.

दिल्ली के अलावा सभी टीमों ने कप्तान की घोषणा कर दी है.

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली ने केएल राहुल को टीम की कप्तानी करने का ऑफर दिया था.

लेकिन राहुल ने कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है.

वह कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि इस साल सिर्फ खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली अब अक्षर पटेल को टीम का नया कप्तान चुन सकती है.

अक्षर पिछले दो आईपीएल सीजन में दिल्ली के उपकप्तान रहे हैं. साथ ही में उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी भी की है.