आईपीएल 2025 का आयोजन 22 मार्च से हो रहा है.

इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेते हैं.

लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं.

आखिरी बार पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 में खेलते हुए दिखे थे.

इसके बाद से आज तक पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेला है.

पहले सीजन में शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आसिफ और सोहेल तनवीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेले थे.

तनवीर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकर पर्पल कैप भी जीता था.

हालांकि इस सीजन के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद बीसीसीआई को पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाना पड़ा.

पाकिस्तान द्वारा 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला किया गया था.

जिसके बाद से बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था.