आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम खेला जा रहा है.

इस दौरान हैदराबाद के 23 साल के अनिकेत वर्मा ने ताबड़तोड़ अर्द्धशतकीय पारी खेली है.

अनिकेत ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. इस इनिंग में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए.

हैदराबाद एक तरफ से लगातार विकेट खोती जा रही थी.

लेकिन दूसरी ओर से अनिकेत दिल्ली के गेंदबाजों की पिटाई कर हैदराबाद को 163 रन के सम्मानजनक स्कोर तक ले गए.

अनिकेत ने 3 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था.

जिसके बाद अनिकेत के चाचा ने उनके क्रिकेट करियर को बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अनिकेत एमएपी प्रीमियर लीग में टॉप स्कोरर रहे थे. साथ ही एक मैच में सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया था.

जिसके बाद वो चर्चा में आ गए. आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख रुपये में टीम में शामिल कर लिया.