आईपीएल 2025 में शनिवार तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं.

इस दौरान ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन इस वक्त ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

पूरन ने दो मैचों में 145 रन बनाए हैं.

वहीं शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 रनों की पारी खेलने वाले साई सुदर्शन भी इस रेस में शामिल हो गए हैं.

सुदर्शन ने दो मैचों में 137 रन बनाए हैं.

साथ ही मिचेल मार्श 124, ट्रेविस हेड 114 और ईशान किशन 106 रन बनाकर इस रेस में शामिल हैं.

वहीं पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद चल रहे हैं.

नूर ने अब तक दो मैचों में सात विकेट लिए हैं.

साथ ही शार्दुल ठाकुल 6, जोश हेजलवुड 5 और खलील अहमद 4 विकेट के साथ इस रेस में शामिल हैं.