ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में विस्फोटक प्रदर्शन किया.

हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 31 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए.

हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 चौके और 3 छक्के लगाए.

ट्रेविस हेड ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

उन्होंने महज 21 गेंदों का सामान करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया.

हैदराबाद के लिए राजस्थान के खिलाफ हेड के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए थे.

अभिषेक ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए.

हैदराबाद की बात करें तो उसने 15 ओवरों में 208 रन बना लिए थे.

हेड के बाद ईशान किशन ने विस्फोटक बैटिंग की.

उन्होंने भी छक्के और चौकों की बारिश की.