आईपीएल 2025 में एमएस धोनी रविवार को एक्शन में दिखेंगे.

जहां चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा.

43 साल के धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

वह रिटायरमेंट के बाद पांच साल से सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं.

हर आईपीएल सीजन के बाद उनके रिटायरमेंट की अफवाह उड़ने लगती है.

अब आईपीएल से रिटायरमेंट की बात को लेकर उन्होंने खुद ही बड़ी बात कही है.

एमआई के खिलाफ मैच से पहले जियो हॉटस्टार के एक शो पर धोनी ने अपने आईपीएल के फ्यूचर के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि मैं जितना चाहूं उतने लंबे समय तक सीएसके के लिए खेल सकता हूं.

यह मेरी फ्रैंचाइजी है. मैं अगर व्हीलचेयर पर भी रहूंगा तो भी वो मुझे खींच लाएंगे.

बता दें कि धोनी सीएसके के लिए आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.