आईपीएल 2025 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है.

इस दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए.

पंत 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए हैं.

इससे पहले टी20 में पंत ने ओपनर के तौर पर 21 पारियां खेली थी.

इस दौरान उन्होंने 644 रन बनाए थे.

पंत का औसत 32.2 और स्ट्राइक रेट 162.61 का था.

इन 21 पारियों में पंत ने 5 अर्द्धशतक और एक शतक लगाया है.

पंत इस सीजन में पहली बार ओपनिंग करने आए थे.

इससे पहले वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे.

पंत ने इस सीजन में अभी तक 6 मैचों में सिर्फ 50 रन बनाए हैं.