आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं.

कोहली ने 2016 में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से 16 पारियों में 973 रन जड़े थे.

शुभमन गिल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

गिल ने आईपीएल 2023 में 17 पारियों में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे.

जोस बटलर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

बटलर ने 2022 में 17 पारियों में 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन जड़े थे.

डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

वॉर्नर ने साल 2016 में 17 पारियों में 848 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 60.57 और स्ट्राइक रेट 151.42 का था.

कोहली ने साल 2024 में 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन जड़े थे.

इस दौरान उनका औसत 61.75 और स्ट्राइक रेट 154.69 का था.