आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा.

इस दौरान हैदराबाद की टीम 3 साल से भी ज्यादा समय के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बिना मैच खेलने उतरेगी.

इससे पहले हैदराबाद 8 अक्टूबर 2021 में इस खिलाड़ी के बिना मैदान उतरी थी.

तब उसे हार का सामना करना पड़ा था.

भुवनेश्वर 10 साल तक हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे.

लेकिन आईपीएल 2025 में हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.

भुवनेश्वर को इस साल के लिए आरसीबी ने 10.75 करोड़ रूपये में टीम में शामिल कर लिया है.

भुवनेश्वर ने आईपीएल में अब तक कुल 176 मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने 181 विकेट हासिल किए हैं.