आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है.

बता दें कि लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में मिचेल मार्श को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था.

बैक इंजरी की वजह से मार्श लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे.

अब वो आईपीएल के दौरान मैदान में वापसी कर सकते हैं.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान मार्श सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.

इंजरी की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें सिर्फ बैटिंग करने की सलाह दी है.

ऐसे में वह इंम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी खेलते हुए दिख सकते हैं.

मार्श इस दौरान 18 मार्च तक लखनऊ टीम को ज्वाइन कर सकते हैं.

बता दें कि लखनऊ अपना पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.