आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

इससे पहले जान लीजिए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाए है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है.

धवन ने 222 मैचों में 768 चौके लगाए हैं.

वहीं विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

कोहली ने 252 मैचों में 705 चौके जड़े हैं.

डेविड वार्नर इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं जो चौके लगाने के मामले में टॉप-5 में हैं.

वार्नर ने 184 मैचों में 663 चौके लगाए हैं.

रोहित शर्मा 257 मैचों में 599 चौकों के साथ चौथे स्थान पर हैं.

सुरेश रैना ने 205 मैचों में 506 चौके लगाए हैं. वह पांचवे स्थान पर हैं.