आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हुआ था. टूर्नामेंट को शुरू हुए एक महीने से भी ज्यादा समय हो गया है.

आईपीएल में जो टीमें टॉप 4 में जगह बनाती हैं.

वो खिताबी जंग में शामिल रहती हैं. वहीं बाकी टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाती हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि टॉप 4 में जगह बनाने के लिए एक टीम को कितने अंक की जरुरत होती है?

किसी भी टीम को एक मुकाबला जीतने के लिए 2 अंक मिलते हैं. सभी टीमें पूरे सीजन में कम से कम 14-14 मैच खेलती हैं.

ऐसे में अगर कोई टीम 9 मुकाबले जीतकर 18 अंक हासिल कर लेती है.

तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जाता है. जबकि कोई टीम 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल करती है.

तो उस टीम के भी प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस होते हैं.

लेकिन अगर कोई टीम 14 अंक तक ही पहुंच पाती है, तो उसे दूसरे टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होता है.

साथ ही खुद का नेट रनरेट बेहतर रखना होता है.