दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अपने कैम्पेन की शुरुआत सोमवार से करेगी.

जहां उसका मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

इस मैच में केएल राहुल खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा थी.

राहुल जिन्हें दिल्ली ने मेगा ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से वह दिल्ली के पहले मुकाबले में नहीं खेलने वाले थे.

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया है कि पहले मुकाबले के लिए राहुल उपलब्ध होंगे या नहीं.

अक्षर ने कहा कि राहुल ने टीम ज्वाइन कर लिया है.

लेकिन वो खेलेंगे या नहीं यह हमें नहीं मालूम है.

साथ ही उन्होंने कहा कि अभी हमें ये नहीं मालूम है कि वह मैच के लिए उपलब्ध भी हैं या नहीं.