मोहम्मद शमी IPL में English में बात क्यों नहीं करते?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: instagram.com/mdshami.11

मोहम्मद शमी IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं.

Image Source: instagram.com/mdshami.11

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के इस 18वें सीजन में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रही है.

Image Source: instagram.com/mdshami.11

SRH की टीम इस आईपीएल में इस वक्त 9वें नंबर की टीम बनी हुई है.

Image Source: instagram.com/mdshami.11

मोहम्मद शमी की टीम आठ में से केवल दो ही मुकाबले जीती है.

Image Source: instagram.com/mdshami.11

पैट कमिंस की कप्तानी में SRH आज 25 अप्रैल को CSK से भिड़ने वाली है.

मोहम्मद शमी के बारे में एक बात देखी होगी कि वो हमेशा की हिंदी में बात करते हैं.

Image Source: instagram.com/mdshami.11

मोहम्मद शमी के हिंदी में बात करने की वजह है कि वो इंग्लिश बेहतर तरीके से नहीं बोल पाते.

Image Source: instagram.com/mdshami.11

लेकिन किसी भी खिलाड़ी की परफॉर्मेंस का उसकी भाषा से कोई लेना-देना नहीं है.

Image Source: instagram.com/mdshami.11

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के एक शानदार खिलाड़ी हैं. उनकी तेज गेंद के सामने बड़े-बड़े खिलाड़ी घुटने टेक देते हैं.

Image Source: instagram.com/mdshami.11