गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को मैच खेला गया.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ.

इस दौरान मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया.

आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ जब दिल्ली 200 से ज्यादा का स्कोर डिफेंड करने में असफल हो गई.

वहीं गुजरात ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार 200 से ज्यादा का रन चेज किया है.

रन चेज में गुजरात के लिए जोस बटलर ने जबरदस्त पारी खेली.

बटलर ने 54 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली.

बटलर सिर्फ तीन रनों से आईपीएल का 8वां शतक लगाने से चूक गए.

बटलर ने इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए.

गुजरात ने यह मैच सात विकेटों से जीत लिया.