क्रिकेट में अब गुगली फेंकना आम बात है. कोई भी गेंदबाज अगर लेग स्पिन गेंदबाजी सीखता है.

तो वह साथ में गुगली गेंद में भी महारत हासिल करने की कोशिश करता है.

लेकिन क्या आपको पता है पहली बार किस गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गुगली बॉल फेकी थी.

अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं. अब आपको पता चल जाएगा.

इंग्लैंड के लेग स्पिन गेंदबाज हुआ करते थे. जिनका नाम बर्नार्ड बोसन्कुएट था.

बर्नार्ड का जन्म 13 अक्टूबर 1977 में इंग्लैंड में हुआ था.

उस दौर में साधारण गेंदबाजी हुआ करती थी. ऐसे में बर्नार्ड ने एक अलग तरह की गेंद डाल दी.

जिसे बाद में गुगली का नाम दे दिया गया.

बर्नार्ड ने साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में गुगली बॉल डाली थी.

बर्नार्ड ने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25 विकेट हासिल किए हैं.