भारत एक ऐसा देश है जहां नदियों की पूजा की जाती है

मध्य प्रदेश भारत का ऐसा राज्य है जहां छोटी-बड़ी 207 नदियां बहती हैं

मध्य प्रदेश को नदियों का मायका भी कहा जाता है

यहां नर्मदा नदी, बेतवा नदी, चंबल नदी, ताप्ती नदी आदि नदियां बहती हैं

इसके अलावा, केन, वैनगंगा, पार्वती, सिंधु, शिप्रा, तवा समेत कई नदियां बहती हैं

मध्य प्रदेश की ये नदियां अलग अलग राज्यों में जाकर अन्य नदियों में मिल जाती हैं

ताप्ती और नर्मदा नदी मध्य प्रदेश से गुजरात और महाराष्ट्र तक जाती हैं

वहीं माही नदी अकेली ऐसी नदी है जो कर्क रेखा को पार कर जाती है

माही नदी धार जिले से निकलकर रतलाम के रास्ते राजस्थान में जाती है

नदियों की वजह से मध्य प्रदेश की खूबसूरती देखते ही बनती है.

Thanks for Reading. UP NEXT

ये हैं इंदौर की सबसे भूतिया जगहें

View next story