अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीती इंडियन आइडल सीजन 13 की ट्रॉफी
इंडियन आइडल सीजन 13 के रियलिटी शो में कंटेस्टेंट बनने के बाद वह सुर्खियों में आए
अयोध्या से इंडियन आइडल तक का सफर ऋषि के लिए आसान नहीं था
ऋषि सिंह यूपी के अयोध्या के रहने वाले हैं
ऋषि ने शुरुआती शिक्षा कैंब्रियन स्कूल से हासिल की
हायर स्टडीज उन्होंने देहरादून के हिमगिरी जी विश्वविद्यालय से की
उनका पेशेवर गायकी में कोई बैकग्राउंड नहीं है
अपने माता पिता और गुरु के शुक्रगुजार ऋषि ने कड़ी मेहनत की हैं
ऋषि खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह अपने पैरेंट्स की सगी संतान नहीं है
ऋषि की असली मां ने उन्हें जन्म होते ही छोड़ दिया था