विद्युत जामवाल अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए जाने जाते हैं

वो इतने फिट हैं कि हर एक्शन सीन को आसानी से कर लेते हैं



आइए जानते हैं एक्शन और फिटनेस के लिए विद्युत के फिटनेस सीक्रेट



विद्युत जामवाल शाकाहारी हैं और पेटा जैसी संस्था से जुड़े हुए हैं



हालांकि वो पहले मांसहारी थे लेकिन अब कई सालों से वो शाकाहारी बन गए हैं



जिम जाने से पहले वो एक कटोरी मूसली लेते हैं



इसके बाद नाश्ते में एक्टर को साउथ इंडियन फूड खाना पसंद है



लंच में विद्युत दाल सब्जी और रोटी खाते हैं



शाम के वक्त वो उपमा और रात के खाने के लिए सब्जि और रोटी खाना पसंद करते हैं



इन सबके अलावा विद्युत मौसमी फलों को अपनी डाइट में शामिल करना नहीं भूलते



वो अपने हर वर्कआउट सेशन के बाद प्रोटीन शेक लेते हैं