अमेरिका में ईसाइयों और यहूदियों के बाद सबसे ज्यादा आबादी मुसलमानों की है



प्यू रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले 10 में से 4 मुस्लिम श्वेत हैं



प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, कुल अमेरिकी मुस्लिम आबादी का 41 फीसदी हिस्सा श्वेत है



देश की कुल श्वेत अमेरिकी मुस्लिम में से 45 फीसदी लोग दूसरे देशों से आकर बसे हुए है जिनमें अरब, मध्य पूर्वी और ईरान के मुसलमान शामिल है



देश की कुल श्वेत अमेरिकी मुस्लिम में से 35 फीसदी मुसलमानों का जन्म अमेरिका में ही हुआ है



अमेरिका में जन्मे श्वेत मुसलमानों में से 52 फीसदी सेकेंड और 23 फीसदी थर्ड जनरेशन के हैं



अमेरिका की मुस्लिम आबादी में से 20 फीसदी ब्लैक या अश्वेत मुस्लिम हैं



कुल ब्लैक मुस्लिम जनसंख्या का 11 फीसदी हिस्सा दूसरे देश से आकर बसे मुसलमानों का है



कुल ब्लैक अमेरिकी मुस्लिमों में से 32 फीसदी यहीं के हैं यानी उनका जन्म यहीं हुआ है



अमेरिका में जन्म लिए कुल ब्लैक मुसलमानों में से 7 फीसदी सेकेंड और 51 फीसदी हिस्सा थर्ड जनरेशन का है