ब्रिटेन और अमेरिका दोनों ही देशों में ईसाई धर्म प्रमुख है लेकिन वहां के रहने वाले कई लोग एक मुससलमान को अपना पड़ोसी बनाना पसंद करते हैं



आइए जानते हैं कि इन दोनों देशों के कितने फीसदी लोग चाहते हैं कि उनका पड़ोसी मुसलमान हो



प्यू रिसर्च के एक सर्वे में ब्रिटेन और अमेरिका की आबादी का एक बड़ा हिस्सा मुस्लिम पड़ोसी चाहता है



ब्रिटेन की 78 फीसदी आबादी का कहना है कि अगर उनका पड़ोसी मुस्लिम हो तो उन्हें इससे दिक्कत नहीं



अमेरिका की बात की जाए तो देश की कुल आबादी का 89 फीसदी हिस्सा एक मुस्लिम पड़ोसी चाहता है



प्यू रिसर्च के मुताबिक, 2020 में अमेरिका की कुल आबादी 33 करोड़ 50 लाख 30 हजार है



2020 में ब्रिटेन की कुल आबादी 6 करोड़ 43 लाख 10 हजार रिकॉर्ड की गई थी



अमेरिका में ईसाई और यहूदी धर्म के लोगों के बाद सबसे ज्यादा आबादी मुस्लिमों की है



2021 की जनगणना के अनुसार ब्रिटेन में 39 लाख मुस्लिम हैं. यह आंकड़ा कुल आबादी का 6.5 फीसदी हिस्सा है



2011 और 2021 के बीच मुस्लिमों की आबादी में बढ़ोतरी हुई, जबकि ईसाइयों की जनसंख्या में कमी आई



Thanks for Reading. UP NEXT

करीब 8 दशक बाद भारत में कितनी बढ़ जाएगी मुसलमानों की आबादी?

View next story