बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं- BJP नेता

Published by: पीटीआई- भाषा
Image Source: pti

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर देशभर में काफी चर्चा हो रही है

Image Source: social media

वहीं राजा की हत्या की साजिश रचने का आरोप उसकी पत्नी सोनम पर है

Image Source: social media

इसी पर BJP नेता ने अपनी प्रतिक्रिया जताई है

Image Source: pti

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर बच्चों को संस्कार नहीं दिए जाएं, तो वे इस मामले की मुख्य आरोपी सोनम की तरह बन जाते हैं

Image Source: pti

विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में अलग-अलग विकास परियोजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही

Image Source: pti

उन्होंने कहा,बच्चों को पढ़ाना-लिखाना बहुत अच्छी बात है, पर आप लोग उन्हें संस्कार भी देना है

Image Source: pti

साथ ही कहा बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं, इस बेटी ने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया है

Image Source: pti

विजयवर्गीय ने कहा कि अगर बच्चों को महज शिक्षा दे दी जाए, लेकिन संस्कार नहीं दिए जाएं तो वे पशु की तरह बन जाते हैं

Image Source: pti

उन्होंने कहा,साध्वी कनकेश्वरी देवी ने एक प्रवचन में मुझसे कहा था कि अगर किसी महिला में शर्म,ममता और प्यार नहीं हो तो वह उस पूतना की तरह है

Image Source: pti