भारत में हिंदू, मुस्लिम, जैन, सिख, और ईसाई समेत कई धर्मों के लोग रहते हैं



आइए जानते हैं कि भारत में किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा गरीब हैं



ऑल इंडिया डेब्ट एंड इनवेस्टमेंट (AIDIS) और पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) डाटा के मुताबिक, भारत में मुस्लिम धर्म के लोग सबसे ज्यादा गरीब हैं



2018 में भारतीय मुस्लिमों का अगर एवरेज देखा जाए तो उनकी औसत संपत्ति वैल्यू 15,57,638 है



डेटा के हिसाब से उच्च जाति के मुस्लिम भी ओबीसी हिंदुओं से ज्यादा गरीब हैं



गैर-एससी, एसटी और ओबीसी मुसलमानों की नौकरियों में भी हिस्सेदारी अन्य धर्मों के मुकाबले कम है



भारत के हिंदुओं के पास औसत घरेलू संपत्ति मूल्य 19,64,149 है



रिपोर्ट में अंदाजा जताया गया कि कम रोजगार और क्वालिफिकेशन मुस्लिमों में ज्यादा गरीब की मुख्य वजह हैं



रिपोर्ट में बताया गया कि सिर्फ नॉन-एससी, एसटी और ओबीसी ही एससी-एसटी हिंदुओं से बेहतर स्थिति में हैं



भारत में मौजूद बाकी धर्म जिनकी जनसंख्या एक फीसदी से कम है उसे अन्य कैटेगरी में रखा गया है



Thanks for Reading. UP NEXT

मोसाद ने कैसे मारा था 30 हजार यहूदियों के हत्यारे को?

View next story