तीस हजार यहूदियों के हत्यारे को मोसाद ने कैसे मारा? इस काम के लिए मोसाद ने एक एजेंट को भेजा था



इस कहनी का जिक्र The Good Assassin How a Mossad Agent and Band of Survivors Haunted Down The Butcher of Latvia में किया गया है



30 हजार यहूदियों की हत्या हरबर्ट कुकुस ने की, जिसे रीगा का कसाई भी कहते हैं



मोसाद ने हरबर्ट कुकुस को मारने के लिए याकोव मियो मिदाद नाम के एक एजेंट को चुना जो जर्मन मूल का यहूदी थे



मोसाद के एजेंट मिदाद ने एक ऑस्ट्रियाई व्यवसाई एनटॅान क्वेल्सले बनकर हरबर्ट कुकुर से दोस्ती करके उसे मारने का प्लान बनाया



एजेंट मिदाद ने कुकुस को पकड़ने के लिए अपने बीस साल के स्पाई अनुभव का इस्तेमाल किया. हालांकि, कुकुस को कई बार मिदाद पर शक भी हुआ



एजेंट मिदाद ने अपने प्लान के तहत कुकुस को फांसने के लिए बिजनेस पार्टनरशिप का लालच दिया, जिससे वो पहले की तरह पैसा कमाकर ताकतवर बन सकता था



23 फरवरी 1965 को ब्राजील की एक बिल्डिंग में मोसाद की टीम हरबर्ट कुकुस का इंतजार करने लगी



हरबर्ट कुकुस को मारने को लेकर टीम के बीच कई सवाल उठे, जिसके बाद मिदाद और मोसाद टीम में फूट पड़ गई



कुकुर और मोसाद टीम आमने-सामने आई, जिसमें हरबर्ट कुकुस एक घायल जानवर की तरह लड़ा, लेकिन बाद में मारा गया



Thanks for Reading. UP NEXT

पाकिस्‍तान में सबसे ज्‍यादा किस जाति के हिंदू रहते हैं?

View next story