जनवरी 2025 तक पाकिस्तान के पास कुल 64.7 टन सोना मौजूद है.



ये आंकड़ा भारत के मुकाबले काफी कम है,जो दोनो देशो की आर्थिक स्थिति में फर्क दिखाता है.



अमेरिकी डॉलर के हिसाब से 64.7 टन सोने की कीमत 5.854 बिलियन डॉलर है.



पिछले साल दिसंबर में ये कीमत 5.434 बिलियन डॉलर थी



पाकिस्तान के मुकाबले भारत के पास मार्च 2025 तक 879.59 टन सोना जमा है.



इस दौरान भारत ने पिछले 6 महीनो में अपने रिजर्व में 25 टन सोना और जोड़ा है



पाकिस्तान का स्वर्ण रणनीति भारत की तुलना में काफी कमजोर और सीमित है.



पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार गोल्ड रिजर्व दोनो ही अस्थिर हैं, और उसकी अर्थव्यवस्था अभी भी IMF पर निर्भर है.



भारत की गोल्ड पॉलिसी उसकी मुद्रा स्थिरता को दर्शाती है



यह आंकड़े भारत और पाकिस्तान की आर्थिक ताकत में फर्क को और उजागर करते हैं.